राजभाषा कार्यान्वयन अब चुटकी में

OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION ON YOUR FINGER TIPS

 

                                                                    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियॉँ

बड़े–बड़े नगरों में जहॉँ केन्द्रीय सरकार के दस या उससे अधिक कार्यालय हैं वहॉँ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन किया गया है। इनकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठतम अधिकारी करते है। इन समितियों की बैठकों में नगर में स्थित सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों तथा उपक्रमों के प्रतिनिधि भाग लेते है, अपने-अपने कार्यालयों की तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते है और हिन्दी के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सुझाव देते हैं। प्रारंभ में इन समितियों का गठन ‘क” तथा ‘ख’ दोनों क्षेत्रों में हुआ था, अब ‘ग’ में भी है।  

राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को गति देने के उद्देश्य से कुछ प्रमुख नगरों में अलग नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियॉँ गठित की गई हैं। संबंधित नगर में बैक का वरिष्टतम अधिकारी इस समिति का अध्यक्ष होता है तथा अपनी सुविधानुसार सदस्य-सचिव नामित करता है।