राजभाषा कार्यान्वयन अब चुटकी में

OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION ON YOUR FINGER TIPS

 

        सोशल मीडिया मंच में पहुँच

कार्यालय में राजभाषायी कार्यान्वयन के पारंपरिक शैली से हट कर राजभाषा हिन्दी का डिजिलाइज़ेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हिन्दी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु  वेबसाइट,फेसबुक,ट्विट्टर,इंस्टग्राम और ह्वाट्सऑप आदि सोशल मीडिया के सभी मंचों पर हिन्दी के प्रयोग को सुनिश्चित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसके अनुक्रम में कार्यालय की  वेबसाइट का पूर्णत: हिंदीकरण किया गया है। ट्विट्टर में हिन्दी का प्रयोग किया जा रहा है। कर्मचारीगण अपने ह्वाट्सऑप ग्रूप में संवाद संप्रेषण के लिए हिन्दी का प्रयोग करते हैं। कार्यालय के फेसबुक एवं इंस्टग्राम पर हिन्दी के पहुँच की योजना बनाई जा रही है।

इस प्रकार कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन के अंतर्गत सोशल मीडिया के द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर बल दिया जा रहा है।