राजभाषा कार्यान्वयन अब चुटकी में

OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION ON YOUR FINGER TIPS

 

                                                                         संसदीय राजभाषा समिति 

संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए हिन्दी के प्रयोग में हुई प्रगति का पुनविलोकन के  लिए राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 4 (1) के तहत सन् 1976 में संसदीय राजभाषा समिति का गठन किया । इस समिति में 30 सदस्य होंगे ।  20 लोकसभा के और 10 राज्यसभा के सदस्य होंगे । जो क्रमश: लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली  के अनुसार एकल शंक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होंगे । समिति के अध्यक्ष का चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा किया जाता है । परंपरा के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री को समय समय पर इसका अध्यक्ष चुना जाता है ।

समिति का यह कर्तव्य होगा कि संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए हिन्दी के प्रयोग में कि गई प्रगती का पुनविलोकन करें और उस पर सिफ़ारिश करते हुए राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।