प्रोत्साहन योजनाएं
कार्यालय में राजभाषा के सार्थक कार्यान्वयन एवं राजभाषा हिन्दी के प्रति कर्मचारियों की अभिरुची बढ़ाने हेतु राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी प्रशिक्षण के उपरांत लागू प्रोत्साहन योजनाओं के अलावा कुछ विशेष प्रोत्साहन योजनाओं(नकद पुरस्कार/राजभाषा ट्रॉफी) का शुभारंभ किया गया है:
- कार्यालय में राजभाषा विभाग द्वारा शुभारंभ के गए ‘12-प्र’ {1.प्रसार 2.प्रोत्साहन 3.प्रयास 4.प्रबंधन 5.प्राइज़ 6.प्रोन्नति 7.प्रचार 8.प्रशिक्षण 9.प्रेरणा 10.प्रतिबद्धता 11.प्रेम 12.प्रयोग } प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है।
- कार्यालयीन पत्राचार एवं फाइलों में हिन्दी में टिप्पण-आलेखन हेतु पोर्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए नकद पुरस्कार
- गृह पत्रिका ‘कोचिन लहर’ में प्रकाशित पाठ्यसामग्री के लेखकों को राजभाषा शील्ड योजना
- हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सबसे अधिक पोयंट प्राप्त विभाग को 'चल वैजयंती पुरस्कार'
- हिन्दी में हस्ताक्षर योजना के तहत उपस्थिति रजिस्टर में हिन्दी में हस्ताक्षर करनेवाले कर्मियों को ट्रॉफी पुरस्कार
- हिन्दी में सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में श्रेष्ठ राजभाषा कर्मी पुरस्कार ।