कार्यालय सहायिका
कार्यालय के प्रवीणता/कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कार्मिकों को दैनदिन कार्यालयीन गतिविधियों(पत्राचार एवं टिप्पण-आलेखन) में हिन्दी के प्रयोग को सहज बनाने के उद्देश्य से कार्यालय के शासकीय प्रयोगार्थ अक्सर आनेवाले पदबन्धों को समाविष्ट कर कार्यालय सहायिका पुस्तक का प्रकाशन किया गया एवं इसके ई-फाइल को कर्मचारियों के मध्य वितरित किया गया है जिससे कर्मचारीगण पदबन्धों के सटीक पर्याय का चयन कर मसौदा एवं पत्र लेखन आदि में प्रयोग करते हैं|