स्वच्छता पखवाड़ा 2020- पहला दिन(सितम्बर 16, 2020)-स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान गतिविधियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
स्वच्छता पखवाड़ा 2020-डॉ.एम.बीना आईएएस, अध्यक्ष, कोचिन पोर्ट ट्रस्ट ने स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं स्वच्छता शपथ दिलायी। इस अवसर पर श्री सिरिल सी.जोर्ज, उपाध्यक्ष एवं सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के सभी प्रभागीय कार्यालयों व अनुभागों में भी स्वच्छता शपथ दिलाया गया। सिवल अभियंत्रण विभाग एवं समुद्री विभाग ने कार्यालय एवं कार्यालय परिसरों की सफ़ाई की।